Patnaites Mediablue tick

पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लाख हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं बांटी जाएंगी पूरी खबर

- Patnaites | April 7th 2025
पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लाख हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं बांटी जाएंगी  पूरी खबर

Religion

राम नवमी के पावन अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे ही रात 2 बजे मंदिर के पट खोले गए, "जय सियाराम", "रामलला की जय" और "जय हनुमान" के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। जीपीओ से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं, जो प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। मध्यरात्रि में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य आरती का आयोजन हुआ।

 

भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर परिसर के बाहर नैवेद्यम लड्डुओं के 13 विशेष काउंटर लगाए गए हैं, जिनके लिए 25,000 किलोग्राम नैवेद्यम तैयार किया गया है। मंदिर के अंदर स्थित स्थायी नैवेद्यम काउंटर आज के दिन बंद रखा गया है। 800 से अधिक स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है, साथ ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और विशेष स्टील पाइप से बैरिकेडिंग की गई है।

 

मंदिर प्रशासन के अनुसार, आज दिनभर में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक केवल दर्शन के लिए (बिना प्रसाद और माला लाने वाले) श्रद्धालुओं के लिए पूर्वी द्वार से विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

 

दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस

अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य लोग आरती में शामिल होंगे। राजधानी में सुरक्षा के मद्देनज़र 2,200 पुलिस बलों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम की खास बातों में फूलों की वर्षा, विशेष रोट प्रसाद, ध्वज परिवर्तन की पूजा और शाम को निकलने वाले जुलूसों का मंदिर में स्वागत शामिल है।

 

मंदिर प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि इस पावन अवसर पर 2 लाख हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं निःशुल्क वितरित की जाएंगी, ताकि हर श्रद्धालु प्रभु श्रीराम और हनुमानजी का स्मरण कर सके।

logo

Patnaites | Media Platform
Serving contents since 2016

© 2024. All rights reserved.